बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में अयोध्या हाईवे पर एक ढाबे पर खड़े डीसीएम में 235 पेटी हरियाणा ब्रांड की शराब पुलिस ने बरामद की है। हालांकि इस दौरान कोई भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। बरामद शराब की कीमत 13 लाख रुपये बताई जा रही है।
यह शराब हरियाणा से बिहार तस्करी कर ले जाई जा रही थी। जिस डीसीएम में शराब मिली है उसमें लकड़ी लदी थी जिसके बीच में शराब छुपाकर रखी गई थी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उसके मालिक का पता लगाने के साथ रिपोर्ट भी दर्ज की गई है। एसपी आकाश तोमर ने जानकारी देते हुए कहा कि अवैध शराब का कारोबार करने वाले तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।