बारा विधायक ने फीता काटकर किया भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तहसील इकाई के कार्यालय उद्घाटन


शंकरगढ़/लालापुर (प्रयागराज) भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तासील बारा के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन बारा विधायक अजय भारतीय ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार  साथ कार्यालय भवन की पूजा हुई।
बारा तहसील से लालापुर तरहार चौराहे पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के नव निर्मित मीडिया सेंटर का उद्घाटन के अवसर पर विधायक बारा ने बोलते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार समाज सेवा की भावना से कड़ी मेहनत से काम करते है।उनके काम का पारिश्रमिक नहीं मिलता। उन्होंने पत्रकारों के निस्वार्थ भाव से समाज कि सेवा करने व शासन सत्ता को समाज का आइना दिखाने के लिए धन्यवाद दिया। संगठन के राष्ट्रीय संयोजक भगवान उपाध्याय व जिला अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तहसील इकाई बारा के चुने हुए सदस्य सुभाष शुक्ल तहसील अध्यक्ष,महामंत्री आशीष मिश्र,उपाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ,अनूप जयसवाल,मीडिया प्रभारी सुमन्त भार्गव ,संरक्षक बीरेन्द्र पांडेय,प्रबोध शुक्ल,दीपचंद्र शुक्ल,राकेश मिश्र, सचिव इंद्रजीत मिश्रा ,दीपक पांडेय आदि को शपथ दिलाई । राष्ट्रीय संयोजक ने सभा में बोलते हुए कहा कि आजकल पत्रकारिता का मापदंड बदल गया है। उन्होंने सभी को खबर लिखने में समन्वय बनाने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि पत्रकार साथी अपनी छवि का ध्यान रखें। संगठन के उपस्थित पदाधिकारियों को उन्होंने बताया कि संगठन की हर महीने की बैठक की कार्ययोजना बन रही है। जल्द ही आप सब को इस से अवगत करा दिया जाएगा।कार्यक्रम में बोलते हुए ज़िलाध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने कहा कि पत्रकारों को पक्षकार बन कर कभी भी ख़बर नहीं लिखना चाहिए।पक्षकार बनकर ख़बर लिखने पर ही पत्रकारों का उत्पीड़न होता है। उन्होंने पत्रकारों की गरिमा और महत्व को समझाया।इकाई के मंडल अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकार को सदैव निष्पक्ष व निर्भीक होकर ख़बर लिखना चाहिए।राजेंद्र सिंह ने कहा कि पत्रकार कोई भी छोटा व बड़ा नहीं होता अपनी लेखनी से अपनी पहचान बनता है इसलिए सदैव अपनी लेखिनी को धार दें।तहसील अध्यक्ष सुभाष शुक्ल ने सभी का आभार ज्ञापित किया। तहसील उपाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने बैठक में आए हुए समस्त मीडिकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया।सभा का संचालन सुमन्त भार्गव ने किया।इस मौक़े पर गिरजा प्रसाद दिवेदी ,प्रभाकांत त्रिपाठी,ज्ञानेंद्र पाठक,मनोज त्रिपाठी,पीसी पांडेय ,राहुल दिवेदी,अशोक कुमार ,प्रबोध शुक्ल,सुधीर सिंह सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।