अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं लेकिन आम लोगों से पुलिस का रवैया अत्याचारी जैसा: अखिलेश यादव
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश में अपराध इस कदर बढ़ गए हैं कि सरकार को अलग से बिंदुवार बुलेटिन शुरू कर देना चाहिए।



उन्होंने कहा कि अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं है, आम जनता के प्रति पुलिस का रवैया अत्याचारी जैसा है।


सपा अध्यक्ष ने कहा कि मऊ में आठ सितम्बर को दो हत्याएं हुई। चिरैयाकोट थाना के गांव असलपुर के ग्राम प्रधान मुन्ना राव बागी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या की गई।

अखिलेश ने आरोप लगाया कि मऊ में ही उसी दिन तिलई खुर्द लाखीपुर थाना घोसी निवासी ओमप्रकाश यादव को थाने में पीट-पीटकर मार डाला। अखिलेश ने दोषियों को गिरफ्तार करने, पीड़ित परिवारों को सुरक्षा और मृतक आश्रितों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है।