अखिलेश यादव का शिवपाल को लेकर बड़ा बयान, 'अगर सपा में आते हैं तो आखं बंद करके ले लेंगे'
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने घोषणा की दयाराम पाल समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए है। दयाराम पाल बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यूपी सरकार का काउंटडाउन शुरू हो गया है। डॉ आंबेडकर, लोहिया जी और कांशीराम जी के सपने को पूरा करने के लिए सपा परिवर्तन का काम करेगी।

वहीं चिन्मयानंद की गिरफ्तारी के मामले पर सपा मुखिया का कहना था कि कानून अपना काम करेगा, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट पीड़ित बेटी को न्याय दिलाएंगे ये हमें विश्वास है। 


शिवपाल यादव के पार्टी और परिवार में वापसी के संकेतों पर अखिलेश का कहना था कि हमारे परिवार में परिवारवाद नहीं बल्कि लोकतंत्र है। जो अपनी विचारधारा से चलना चाहे वो वैसे चले और जो आना चाहे हम उसे अपनी पार्टी में शामिल कर लेंगे आंख बंद करके। इसके साथ ही उन्होंने शिवपाल की पार्टी सदस्यता रद्द करने की याचिका को भी वापिस लेने की बात कही।