ये मेरा तुम से वादा है, जो बोया है सो काटोगे तुम देखोगे..." नज्म से शुरू हुई फिदा हुसैन की महफ़िल ने लोगों को वर्तमान पर सोचने को मजबूर कर दिया ।


बाराबंकी 19 अगस्त । "ये मेरा तुम से वादा है, जो बोया है सो काटोगे तुम देखोगे..." नज्म से शुरू हुई फिदा हुसैन की महफ़िल ने लोगों को वर्तमान पर सोचने को मजबूर कर दिया ।
मौका था आँखेँ इण्डिया द्वारा नगर के लोहिया भवन लखपेड़ाबाग में गोरखपुर विश्व विद्यालय हिंदी विभाग प्रोफेसर डॉ राजेश मल्ल की अध्यक्षता में शायर डॉ फ़िदा हुसैन की गजलों को समर्पित एक हसीन शाम का ।प्रदीप सारंग ,मो सबाह  व हरिप्रसाद वर्मा द्वारा आयोजित इस साहित्यिक आयोजन में डॉ हुसैन ने मजदूरों और किसानों की दशा और व्यथा कुछ यूं बयां किया-
"महलों के बनाने वाले खुद झोपड़ पट्टी में रहते हैं
खेतों को मवेशी चरते हैं और भूख  से इन्सां मरते हैं..."
    शेरों शायरी और गजलों की इस  महफ़िल में लखनऊ के मशहूर शायर  मलिक जाबेद ,राम प्रकाश बेखुद ,संजय मिश्रा, मो मूसा खां अशांत ,आदर्श बाराबंकवी , रेहान अल्वी आदि ने भी कलाम पेश किए। 
      इस कार्यक्रम में कर्मचारी नेता बाबू लाल वर्मा ,रालोद नेता वृजेश सोनी ,वीरेंद्र वर्मा नेवली, सदानन्द भनौली ,अब्दुल खालिक ,सतेंद्र व अंशिका श्रीनिवास प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।



Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image