सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उन्नाव बलात्कार पीड़िता को बेहतर इलाज मुहैया कराने के मकसद से लखनऊ से सोमवार को एयरलिफ्ट कराकर दिल्ली के एम्स अस्पताल लाया गया है। वहीं मंगलवार को पीड़िता के वकील को भी एयरलिफ्ट कराकर दिल्ली के एम्स लाया गया है।
बताया जा रहा है कि सोमवार को एम्स लाई गई पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है। मंगलवार को मिली ताजा जानकारी के मुताबिक पीड़िता की हालत गंभीर है। उसे निमोनिया हो गया है और वह वेंटिलेटर पर है। बताया जा रहा है कि उसे बीपी कंट्रोल करने की दवा भी दी जा रही है।