स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत स्वच्छता महोत्सव

बाराबंकी। आज दिनांक 22-08-2019 को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत स्वच्छता महोत्सव का आयोजन विकास खण्ड बंकी की ग्राम पंचायत जसमण्डा में स्वच्छाग्राही नेहा मौर्या द्वारा बन रहे एल0 ओ0 बी0 योजनान्तर्गत शौचालयों का निरीक्षण किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान निर्मला देवी की, स्वच्छता के बारे में सभी को बताया। खुले में शौच मुक्त करने में स्वच्छाग्राही प्रयास किया जा रहा है और अपने दायित्वों को निभाते हुए शौचालय निर्माण के लिए ग्रामीणों से मिलकर जागरूक किया, और ग्राम प्रधान निर्मला देवी ने कहा स्वच्छाग्राही द्वारा  दिन प्रतिदिन लाभार्थियों को प्रेरित करना एवं शौचालयों का निरीक्षण करना बहुत ही सराहनीय कार्य स्वच्छाग्राही द्वारा किया जा रहा है, हम सभी को स्वच्छाग्राही बधाई का पात्र रहेंगा। शासन-प्रशासन की मंशा के अनुरूप लगे स्वच्छाग्राही को ग्राम प्रधान निर्मला देवी, बी0डी0सी0 राम कृपाल मौर्य ने स्वच्छाग्राही के कार्य की  प्रशंसा की।आज स्वच्छता महोत्सव के मौके पर मुख्यविकास अधिकारी द्वारा  स्वच्छाग्राही नेहा मौर्या को  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया|  
इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नीलम कुमार, स्वच्छाग्राही नेहा मौर्या, माया देवी, सावित्री देवी, इस्लामुननिशा, रेनू, निशा, संदीप, सुरेश, रामप्रताप आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।