मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड भेजकर तथा  माईक मीटिंग  का सहारा ले रहे प्रतियोगी

प्रयागराज,2001 से अशासकीय कालेजों में समस्त खाली पदों पर अधियाचन मंगा कर विज्ञापन जारी करने, TGT-PGT 2016 का रिजल्ट सहित लंबित चयन प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की मांग को लेकर चयन बोर्ड पर 6 वें दिन क्रमिक अनशन व धरनाप्रदर्शन जारी रहा। चयन बोर्ड अध्यक्ष द्वारा वार्ता से इंकार करने पर छात्रों ने आरपार की जंग का ऐलान करते हुए 5 अगस्त को कैंडिल मार्च निकालने की घोषणा की है। माईक मीटिंग, लांज मीटिंग व जनसंपर्क कर कैंडिल मार्च व आंदोलन को सफल बनाने की अपील की जा रही है। चयन बोर्ड द्वारा गुमराह करने की कोशिशों पर छात्रों ने कहा कि छात्र एकजुट हैं और हलहाल में मांगों के निराकरण होने तक आंदोलन जारी रखने का उन्होंने  संकल्प दोहराया । आज सैकड़ों छात्रों ने मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड प्रेषित कर जायज मांगों के निराकरण कराने की अपील की है।आंदोलन की अगुवाई कर रहे युवा मंच के अनिल सिंह, सुनील यादव, पवन गुप्ता, विनय सिंह व रमेश रंजन ने कहा कि चयन बोर्ड का मकसद भर्तियों को जल्द पूरा करना है ही नहीं। 69000 शिक्षक भर्ती व LT की तरह TGT-PGT 2016 का प्रकरण न्यायालय में लंबित नहीं है और रिजल्ट भी तैयार है तब आखिर क्यों इसमें देरी हो रही है और मजबूरन छात्रों को आंदोलन करना पड़ रहा है। आरोप लगाया कि जो अधियाचन के कालेज प्रबंधकों व DIOS को निर्देश जारी किए गए हैं उसमें अधियाचन न भेजने पर प्रबंधकों के विरुद्ध कार्यवाही के बजाय उनके ही मनमुताबिक कहा गया है कि  5 अगस्त तक अधियाचन व 7 अगस्त तक सत्यापन न कराने की स्थिति में नये अधियाचन स्वीकार नहीं होंगे। उन्होंने छात्रों से अपने रोजगार के अधिकार के लिए आंदोलन में शामिल होने व 5 अगस्त के कैंडिल मार्च को सफल बनाने की अपील की है। अंशन में सुनील यादव ,विनय सिंह, पवन गुप्ता, रमेश कुमार रंजन, शशांक शेखर ,प्रदीप कुमार, उमाशंकर सिंह, राजेंद्र प्रसाद, दीपक कुमार आर्या , रमेश चंद्र, दीपक पटेल, रवींद्र सरोज, ज्ञान प्रसाद, अमित कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।