क्रमिक अनशन के 25वें दिन भी चयन बोर्ड के अध्यक्ष से न हो सकी वार्ता

    प्रयागराज, खाली पदों पर भर्ती के सरकार की वादखिलाफी और चयन बोर्ड अध्यक्ष की तानाशाही के विरोध में छात्रों ने चयन बोर्ड का घेराव कर 29 अगस्त से प्रदेशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है। घेराव का नेतृत्व युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह, प्रतियोगी मंच के संयोजक एलके चौधरी, कोर कमेटी अध्यक्ष पवन गुप्ता, विनय सिंह व रमेश रंजन,सुनील यादव,अखिलेश पाण्डेय    ने किया। क्रमिक अनशन के 25 वें दिन हुए प्रदर्शन व घेराव के दौरान सभा को संबोधित करते हुए युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि उपमुख्यमंत्री द्वारा चयन बोर्ड अध्यक्ष को तलब किया जाना हमारे आंदोलन के दबाव का नतीजा है। कहा कि जो मांगें हमने उठायी हैं शासन ने उसे स्वीकार किया है, यह  हमारे आंदोलन की नैतिक जीत है, लेकिन यह सरकार लगातार खाली पदों पर भर्ती के सवाल वादखिलाफी और जुमलेबाजी कर रही है, इसलिए जब तक अशासकीय विद्यालयों में तकरीबन खाली एक लाख पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं कर दी जाती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। कहा कि अब छात्र रोजगार के मुद्दे पर आरपार की जंग के मूड में हैं और अगर उपमुख्यमंत्री द्वारा 24 अगस्त को बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक छात्रों की मांगों पर निर्णय लेकिन चयन बोर्ड द्वारा लिखित आश्वासन नहीं दिया गया तो 29 अगस्त से प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा। 29 अगस्त को इलाहाबाद में कलेक्ट्रेट का घेराव होगा साथ ही प्रदेशभर में छात्रों द्वारा प्रदर्शन, मुख्यालय, राज्य पाल व प्रधानमंत्री को पत्र, टि्वट संदेश प्रेषित कर प्रतिवाद दर्ज कराया जायेगा। वरिष्ठ प्रतियोगी यस एल वर्मा  ने सभा को संबोधित करते हुए  सभी प्रतियोगी भाई बहनों को क्रमिक अंशन में सामिल होने व अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष करने की अपील की है।  प्रतियोगी मंच के संयोजक एलके चौधरी, पवन गुप्ता और सुनील यादव ने कहा कि मीडिया में अधियाचन व सत्यापित पदों को लेकर अलग अलग खबरें आने से भारी भ्रम पैदा हो गया है लेकिन चयन बोर्ड अधियाचन, सत्यापित पदों व कलैंडर के बारे अपनी वेबसाइट अथवा मीडिया के द्वारा जानकारी  नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद एक साल से ज्यादा अरसे तक मर्जर के नाम पर चयन प्रक्रिया ठप्प रही और बोर्ड के पुनर्गठन के लगभग दो साल में पहले की लंबित भर्ती प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जा सका है। चयन बोर्ड के अधिकारियों द्वारा छात्रों के आंदोलन के प्रति बरती जा रही संवेदनहीनता से युवाओं के पैदा हो रहे आक्रोश का खामियाजा योगी सरकार को भुगतना पड़ेगा। घेराव में विनय सिंह, रवि प्रकाश, महेश पाल,अक्षय पाठक, अनिल पाल,प्रभाकर सिंह, नितिन दुवे,भोला नाथ वर्मा, पवन पार्क,वीर बहादुर यादव,कपिल देव वर्मा, विनोद कुमार मिश्र, राजेश कुमार  पाण्डेय, अवधेश पटेल,कल्पना पाण्डेय, विद्या तिवारी, दिव्या यादव ,चन्द्र शेखर आदि सैकड़ों प्रतियोगी छात्र उपस्थित रहे ।