समाजवादी पार्टी के राष्टरीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आहवाहन पर 9 अगस्त क्रान्ति दिवस पर सपा करेगी क्रान्तिकारी आन्दोलन।आन्दोलन को लेकर समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष कृष्ण मूर्ति सिंह यादव व महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने सिविल लाइन्स स्थित कैम्प कार्यालय पर ९अगस्त को भाजपा सरकार की गुण्डागर्दी,समाजिक सदभाव बिगाड़ने,किसानों,नौजवानों,अल्पसंख्यकों,ग़रीबों,बेरोज़गारों आदि समस्याओं जैसे हालात पैदा करने वाली योगी सरकार के विरुद्ध क्रान्तिकारी आन्दोलन को सफल बनाने को बैठक कर रणनीतिक चर्चा करते हुए ज़िला व नगर पदाधिकारी सहित सभी चौदह प्रकोष्ठों को ज़िम्मेदारी देते हुए आन्दोलन को सफल बनाने की बात कही।नेताद्वय ने हठधर्मी व हिटलरवादी सरकार के ज़ुल्म व ज़्यादती के विरुद्ध समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारीयों सहित आम जन की सहभागिता सुनिश्चित करने कीहज़िम्मेदारी सौंपी।बैठक में,महासचिव दूधनाथ पटेल,ज़िलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा मो०इसराइल,उपाध्यक्ष मशहद अली खाँ,महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी,राम कुमार पटेल,महाबली यादव,नाटे चौधरी,जीतलाल पासी,सन्दीप विश्वकर्मा,भोला गुप्ता,महेन्द्र निषाद,इसरार अन्जुम,मो०ग़ौस,विक्रम पटेल,रविन्द्र यादव,रॉबिन लोहिया,सचिन यादव आदि उपस्थित रहे।
क्रान्ति दिवस पर सपा का होगा क्रान्तिकारी आन्दोलन