कोतवाली में मिट्टी का तेल छिड़क दंपती ने लगाई आग, आत्मघाती कदम उठाने के बाद पहुंचे आईजी

समस्या का समाधान न होने पर बीते दिन राजधानी में एक युवक में आग लगा ली थी। इसके ठीक 24 घंटे के अंदर मथुरा में एक दंपती ने आत्मघाती कदम उठाया। शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर कोतवाली में पहुंचे और आग लगा ली। इस घटना से पुलिस के होश फाख्ता हो गए हैं।



घटना मथुरा जनपद के कोतवाली सुरीर के गांव सुरीरकलां की है। यहां के निवासी जोगेंद्र पेशे से मजदूरी करते हैं। उनकी शिकायत थी कि गांव का युवक उनके साथ कई महीनों से मारपीट कर रहा था। कई बार कोतवाली सुरीर में शिकायत की, पर उसका समाधान करने में पुलिस नाकाम रही।


बुधवार को दंपती घर से मिट्टी का तेल छिड़ककर कोतवाली पहुंचे। यहां पर दंपती ने आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की। झुलसे दंपती को आग में घिरा देखकर सुरीर पुलिस ने आग बुझाई और दंपती को अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश  दंपती द्वारा थाने में आग लगाने के मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है। डीजीपी से इस मामले की रिपोर्ट तलब की है। मुख्यमंत्री ने दोषी पुलिस वालों पर तत्काल कारवाई के आदेश दिए हैं। आईजी ए सतीश गणेश ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया है।