खोखला साबित हो रही है मुख्यमंत्री की घोषणाएं


त्रिवेदीगंज, बाराबंकी प्रदेश की योगी सरकार गौवंश सुरक्षा एवं किसानों की आय दोगुनी  करने का ढिंढोरा पीटकर अपने हाथों अपनी पीठ थपथपा ने में कोई कसर बाकी नहीं रख रही है। परंतु उन आदेशों को  अमलीजामा पहनाने के लिए  अब तक धन  का कोई अतिरिक्त आवंटन नहीं किया गया। जिससे जहां एक ओर खराब मौसम में  गौ वंशीय पशु राजमार्गों पर आम दुर्घटना के शिकार होकर अपनी जान गवा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर गौ वंशीय पशुओं के आतंक से क ई ग्रामीण घायल होकर अपनी जान गवां चुके है। घूम रहे आवारा पशुओं द्वारा की जा रही क्षति से क्षेत्र के  हजारों किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच रहे हैं। शासन-प्रशासन  मूंक दर्शक होकर देख रहा है। जिससे क्षेत्रीय किसानों में योगी सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। 
जब इस संबंध में इस प्रतिनीधि ने खंड विकास अधिकारी त्रिवेदीगंज विनोद कुमार यादव से जानकारी चाहा कि खुलेआम पशु घूम घूम कर अपनी जान गवा रहे हैं और इन्हें गौशालाओं में क्यों नहीं भेजा जा रहा है तो उन्होंने बताया कि गौशाला निर्माण से लेकर चारा भूसा तक की व्योस्था ग्राम प्रधानों एवं आम जनमानस के सहयोग से किया जा रहा है। शासन द्वारा अब तक घोषणा तो की गई है परंतु किसी भी प्रकार का  अतिरिक्त धन का आवंटन नहीं  किया गया है गौशाला संचालन के नाम पर 48 जानवरों की क्षमता वाला गौशाला केंद्र हसनपुर गौशाला केंद्र दूंदीपुर संचालित है।और निर्माणाधीन गौशाला नरेंद्र पुर मदरहा में कार्य जारी है प्रश्न उठता है कि राज्य सरकार द्वारा की गई मात्र कोरी घोषणाओं के कारण आम जनमानस, किसान एवं गौवंशीय पशु कब तक यू त्रस्त होकर अपनी जान गवाते रहेगे।