क्रास कन्ट्री रेस प्रतियोगिता आयोजित

जिला क्रीड़ा कार्यालय बाराबंकी द्वारा 15 अगस्त, 2019(स्वतन्त्रता दिवस) के शुभ अवसर पर 05 किमी0 ओपेन वर्ग के बालकों की क्रास कन्ट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः काल 06ः30 बजे नाका सतरिख (बाबा पंचमदास कुटी) से प्रारम्भ किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ चैकी इंचार्ज बड़ेल अवधेश यादव,  यातायात उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
क्रास कन्ट्री रेस सतरिख रोड पर बाबा पंचमदास की कुटी से प्रारम्भ होकर 2.5 किमी0जाकर पुनः उसी रोड पर से वापस आकर बाबा पंचमदास कुटी पर समाप्त हुई। प्रतियोगिता की समाप्ति पर विजेता खिलाड़ियों को क्रीड़ाधिकारी राजेश कुमार सोनकर, उ0प्र0 फुटबाल संघ से आयु हुए पदाधिकारी मगबूल अहमद, अजीत सिंह, नजमी, एमएस बेग, राजीव रंजन, फुटबाल कोच द्वारा पुरस्कृत किया गया। विजेता खिलाड़ियों में प्रथम स्थान अमित किशोर निषाद, द्वितीय स्थान राजदीप यादव, तृतीय स्थान अनुज द्विवेदी, चतुर्थ स्थान अनुराग श्रीवास्तव, पंचम स्थान भरतलाल तथा छठा स्थान लकी यादव को मिला।
इस अवसर पर रामसिंह यादव, भरतलाल विश्वकर्मा, एसबी सिंह, नीलम सिद्दकी, शोभनाथ यादव, राकेश कुमार, मनोज कुमार, जय शंकर गुप्ता, चन्दारानी, मनीष, मनोज चैधरी, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, हिमांशु, दिवाकर अवस्था तथा जिला खेल कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।