कलमकारों के हित रक्षार्थ प्रतिबद्ध है उ.प्र. श्रमजीवी पत्रकार यूनियन

लखनऊ, 4 अगस्त।  उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (पंजीकृत )की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक दारुलसफा के बी ब्लॉक के कॉमनहाल में संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सियाराम पांडेय 'शांत' ने पत्रकारों की बहुविध समस्याओं का जिक्र किया। उनके समाधान के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने की प्रतिबद्धता जाहिर की। उन्होंने पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ जनहित में कलम चलाने का पत्रकारों से आह्वान किया। उन्होंने पत्रकारों के हित में कदम से कदम मिलाकर उनके साथ चलने का आश्वासन दिया तथा यूनियन की भविष्य की रणनीति पर भी प्रकाश डाला।  
  यूनियन के प्रदेश महासचिव रमेश शंकर पांडेय ने सरकार की श्रम नीति में मजदूरों के हितों में कटौती किए जाने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार पत्रकारों के हितों की रक्षा करने वाले जर्नलिस्ट एक्ट को समाप्त कर देना चाहती है। अगर ऐसा होता है तो यह पत्रकारों के हितों पर कुठाराघात जैसा होगा। उन्होंने नए श्रम कानून के खिलाफ श्रमायुक्त को ज्ञापन देने की भी बात कहीं। वहीं यूनियन के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद पांडेय ने संस्था को मजबूती देने के लिए एकजुट संघर्ष की बात कही। उन्होंने संस्था की ओर से एक स्मारिका के प्रकाशन पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को आर्थिक और वैचारिक रूप से मजबूत होना चाहिए। इस अवसर पर पत्रकार संगठन आयरा को उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन से जोड़े जाने पर भी चर्चा हुई जिसका श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सदस्यों ने ध्वनिमत से समर्थन किया। बैठक में नवोदित पत्रकारों के लिए कम से कम दो दिन का प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने पर भी मंथन हुआ। 
 इस अवसर पर उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सर्वश्री प्रभा शंकर अस्थाना, अविनाश मिश्र, अशोक सिंह,पीयूष वाजपेयी,एस.के. गोपाल,सुरेश कुमार,अखिलेश कुमार, गुप्ता, उमंग गुप्ता, रामेश्वरी दीक्षित, प्रेम सागर अवस्थी आदि उपस्थित रहे। बैठक में आल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन (आयरा) की ओर सेआसिफ उल्ला खान, जमाल मिर्जा,फाजिल खान,मो. दानिश, अतहर सलीम खान,रोहिताश्व मिश्र और रविकांत दीक्षित आदि शामिल हुए।