कोठी, बाराबंकी। रूटीकाराम बाबा मंदिर प्रांगण बेहटा में गोमती नदी के बाजपुरा घाट पर पक्का पुल बनाये जाने की मांग को लेकर रविवार को बडी संख्या में एकत्र होकर क्षेत्रीय व ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक बैजनाथ रावत के आवास पर विधायक के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
बताते चले कि इसके पहले भी जून 2013 में ग्रामीणों द्वारा गोमती नदी की गोद मे बैठकर ग्रामीणों ने प्लाटून पुल निर्माण हेतु अपनी आवाज बुलंद किया था। तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने जिला प्रशासन की उपस्थिति में प्लाटून पुल निर्माण की घोषणा कर उक्त घाट पर पीपे के पुल का निर्माण भी करवाया। जिसके बाद वर्ष 2016 में ग्रामीणों ने जब पक्के पुल निर्माण के लिए अपनी आवाज उठाई। तो जल सत्याग्रह के चैदहवें दिन सत्याग्रहियों के बीच पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक सिंह ने जल्द से जल्द पक्का पुल निर्माण कराये जाने का आस्वाशन भी दिया था परंतु पुल का निर्माण आज तक नही हो सका । जिसको लेकर तीन साल इंतजार करने के बाद एक बार फिर आक्रोशित ग्रामीणों ने पकके पुल निर्माण की आवाज बुलंद करने के क्रम में रविवार को टीकाराम बाबा सेतु निर्माण संघर्ष समिति के प्रभारी मोनू सिंह की अगुवाई में क्षेत्रीय विधायक बैजनाथ रावत के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर बरसात बाद पुल का निर्माण शुरू कराये जाने की मांग की है। पुल निर्माण कार्य न शुरू होने पर ग्रामीणों ने तीसरी बार गोमती नदी में बैठकर जल सत्याग्रह के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद करने की भी चेतावनी दी है। इसके पहले भी ग्रामीण उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ को भी पक्के पुल निर्माण हेतु एक ज्ञापन सौंप चुके है।
इस मौके पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष मनोज सिंह, छोटू पाठक, सोनू, अधिवक्ता अश्वनी मिश्रा, लालू रावत, राहुल मिश्रा, संदीप मिश्रा, अमित मिश्रा, राज बहादुर सिंह, बबलू सिंह, संतोष रावत, विपिन मिश्रा, अखिलेष यादव, राजकुमार रावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व क्षेत्रीय ज्ञापन देने में मौजूद रहे।
इमानदारी की मिसाल विधायक बैजनाथ से ग्रामीणों ने लगाई गोहार