एक सितंबर से 11दिवसीय मीडिया में दिव्य कुंभ भव्य कुंभ पर छायाचित्र प्रदर्शनी 

प्रयागराज। हरीश्याम मानव कल्याण शिक्षा एवं शोध संस्थान अम्बेडकर बिहार चौफटका की ओर से समाचार पत्रों में दिव्य कुंभ भव्य कुंभ थीम पर 11 दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी एक सितम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे से इविवि के निराला सभागार में शुरू होगी। प्रदर्शनी का शुभारंभ कमिश्नर डा आशीष कुमार गोयल करेगे जबकि विशिष्ट अतिथि डीएम कुंभ मेला विजय किरन आनंद होगो जबकि समापन किन्नर अखाडे के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी जी महराज किन्नर अखाडा, बीकानेर के महामण्डलेश्वर स्वामी सरयूदास महराज , महंत स्वामी अमृतदास जी महराज कृष्णाम्बरा पीठ, रनेह, दमोह मध्य प्रदेश एवं अपर निदेशक सीमैट डा (श्रीमती)एस सिंह करेगी। आयोजन समिति के सचिव और एपीएस के निदेशक राजीव मिश्रा ने बताया कि समाचार पत्रों में किस तरह से कुंभ-2019 का शानदार कवरेज हुआ था। इसमें मेले की तैयारी, अखाडो का शाही स्नान, संस्कार, कल्पवास, किन्नर अखाडे की देवत्व यात्रा सहित अन्य कार्यक्रम एवं मेले की अन्य प्रमुख गतिविधियो को समाचार पत्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा। छायाचित्र प्रदर्शनी के मीडिया प्रभारी पूर्व सूबेदार श्याम सुन्दर सिंह पटेल ने बताया कि प्रदर्शनी में कुंभमेले के प्रमुख स्ना पर्व व अन्य प्रमुख कार्यक्रमों के फोटोग्राफ भी लगेगे।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image