प्रयागराज। हरीश्याम मानव कल्याण शिक्षा एवं शोध संस्थान अम्बेडकर बिहार चौफटका की ओर से समाचार पत्रों में दिव्य कुंभ भव्य कुंभ थीम पर 11 दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी एक सितम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे से इविवि के निराला सभागार में शुरू होगी। प्रदर्शनी का शुभारंभ कमिश्नर डा आशीष कुमार गोयल करेगे जबकि विशिष्ट अतिथि डीएम कुंभ मेला विजय किरन आनंद होगो जबकि समापन किन्नर अखाडे के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी जी महराज किन्नर अखाडा, बीकानेर के महामण्डलेश्वर स्वामी सरयूदास महराज , महंत स्वामी अमृतदास जी महराज कृष्णाम्बरा पीठ, रनेह, दमोह मध्य प्रदेश एवं अपर निदेशक सीमैट डा (श्रीमती)एस सिंह करेगी। आयोजन समिति के सचिव और एपीएस के निदेशक राजीव मिश्रा ने बताया कि समाचार पत्रों में किस तरह से कुंभ-2019 का शानदार कवरेज हुआ था। इसमें मेले की तैयारी, अखाडो का शाही स्नान, संस्कार, कल्पवास, किन्नर अखाडे की देवत्व यात्रा सहित अन्य कार्यक्रम एवं मेले की अन्य प्रमुख गतिविधियो को समाचार पत्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा। छायाचित्र प्रदर्शनी के मीडिया प्रभारी पूर्व सूबेदार श्याम सुन्दर सिंह पटेल ने बताया कि प्रदर्शनी में कुंभमेले के प्रमुख स्ना पर्व व अन्य प्रमुख कार्यक्रमों के फोटोग्राफ भी लगेगे।
एक सितंबर से 11दिवसीय मीडिया में दिव्य कुंभ भव्य कुंभ पर छायाचित्र प्रदर्शनी