बारिश में भी डटे रहे आंदोलनकारी

प्रयागराज,छात्रों की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा जिसमें अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक छात्र- छात्राओं ने धरना स्थल पर जाकर प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया तथा अपने विचार प्रस्तुत किए।
अचानक बारिश होने के बावजूद भी छात्र-छात्राओं ने अपना हौसला नहीं खोया ,जिस तिरपाल पर छात्र-छात्राएं बैठे थे उसी की छावनी बना कर उसके नीचे खड़े होकर धरना देने लगे ।
मौजूद सभी छात्र-छात्राओं का कहना है कि आंधी पानी और तूफान से हमारा हौसला नहीं टूटने वाला हम और अधिक सख्ती के साथ विश्वविद्यालय के तानाशाह प्रशासन से लड़ाई लड़ेंगे और हमारी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक हमारी पांच सूत्रीय मांगों को मान नहीं दिया जाता ।
धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को आज एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव नावेद खान ,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आदर्श मोहन पांडे, पूर्व उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, प्रदेश महासचिव अक्षय यादव क्रांतिवीर का समर्थन मिला।एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव नावेद खान का कहना है इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र संघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव को विश्वविद्यालय से ब्लैक लिस्ट करना और उनके प्रवेश को प्रतिबंधित करना लोकतंत्र की सरेआम हत्या है भाजपा और योगी सरकार लोकतंत्र में भरोसा नहीं करती एनएसयूआई ने इस मुद्दे को राष्ट्रीय पटल पर उठाया है और हमेशा उठाती रहेगी भाजपा और योगी जी छात्रों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे हैं जो एनएसयूआई कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और सड़क से सदन तक इस लड़ाई को लड़ती रहेगी।
छात्र नेत्री संगीता मिश्रा एवं अंजलि ठाकुर ने कहा कि छात्र संघ छात्रों की आवाज होता है, जहां पूरा देश एवं प्रदेश प्रत्यक्ष खुला मतदान के पक्ष में है, वहीं इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन अपना तुगलकी फरमान जारी करके छात्र संघ को बंद करने पर तुला हुआ है। यह  बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
एनएसयूआई  के प्रदेश महासचिव अक्षय क्रांतिवीर एवं जिलाध्यक्ष पृथ्वी प्रकाश ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा हम छात्रसंघ बहाली समेत पाँच सूत्रीय मांगों के लिए तब तक धरने पर बैठे रहेंगे जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती।
हम संगठन स्तर से प्रदेश भर के छात्रों को लामबंद करके एक बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे।
प्रदर्शन के दौरान अजीत विधायक ,मनोज यादव, गोरखनाथ ,जितेश मिश्रा, अजय सम्राट ,निशांत रस्तोगी ,हिमांशु शुक्ला, विवेक सिंह, सत्यम कुशवाहा, दुर्गेश प्रताप सिंह, जितेंद्र धनराज ,आशीष यादव आदि मौजूद रहे।