शरद यादव ने कमजोरी होती अर्थव्यस्था पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आर्थिक तौर पर आज देश बहुत भारी संकट के दौर से गुजर रहा है। नोटबंदी और जीएसटी के चलते आज पूरे देश का व्यापार ठप पड़ा है। बेरोजगारी दर 45 सालों के सर्वाधिक स्तर पर है।
उन्होंने आगे कहा कि उद्योग-धंधों में काफी मंदी है जिसके चलते ऑटोमोबाइल सेक्टर में तीन लाख नौकरियां जा चुकी हैं और आने वाले दिनों में 10 लाख नौकरियां और जाएंगी। साथ ही टेक्सटाइल सेक्टर से तो देशभर में 25 लाख नौकरी जाने की खबर आ रही है।
शरद यादव ने उत्तर प्रदेश के हाल पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि यहां की स्थिति भी बहुत खराब है। पहले यहां मॉब लिंचिंग और अब बच्चा चोरी के नाम पर लोग मारे जा रहे हैं। यूपी की तुलना कश्मीर से करते हुए कहा कि आज यहां की परिस्थिति घाटी से भी बदतर है। यूपी में हत्याएं और एनकाउंटर बढ़ रहे हैं।