यूपी: मेरठ में ऑटो से उतर रही महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, पुलिस मौके पर

यूपी के मेरठ में शहर के बीचों बीच एक महिला को बदमाशों ने गोली मार दी। आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की।  जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को लालकुर्ती थानाक्षेत्र में ऑटो से उतरने के दौरान एक महिला को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। वहीं ऑटो चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है। उससे भी पूछताछ की जा रही है।  मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला की पहचान की जा रही है।