यूपी: कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस सतर्क, ड्रोन कैमरे से हुई निगरानी

उत्तर प्रदेश सरकार कांवड़ यात्रा को लेकर काफी सतर्क दिख रही है जिसको लेकर रविवार को मुरादाबाद पुलिस ने कांवड़ यात्रा की निगरानी ड्रोन से की है। पुलिस ने बताया कि ड्रोन को सुरक्षा के मद्देनजर इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसके जरिए पता लगाने की कोशिश की गई है कि किसी घर के ऊपर किसी तरह की अनुचित चीजें तो नहीं है जिससे कांवड़ियों को परेशानी का सामना करना  बता दें कि पुलिस ने राज्य भर में कांवड़ को लेकर पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी और दिशा निर्देश दिए गए थे कि मार्गों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे। वहीं एक पुलिस प्रशासन का कहना था कि कांवड़ियों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।