यूपी: बेकाबू ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, एक की हालत गंभीर

यूपी के चित्रकूट में मंगलवार को बेकाबू ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। यह घटना सीतापुर के निर्माणाधीन सड़क के पास की है। यहां शिवरामपुर जा रहे सीतापुर निवासी रमेश कुमार व उसके साथी को बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक रमेश कुमार की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार दूसरे साथी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक समेत चालक मौके से भाग निकला।