विशेष अभियान में हुई कई गिरफ्तारी एवं कईयों पर हुई कार्यवाही

बाराबंकी। पुलिस की मुस्तैदी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की कमान संभालते हुए कप्तान द्वारा पुलिस लाइन बाराबंकी में अधिकारियों और थानाध्यक्ष व कोतवाल सहित कर्मचारियों की बैठक एडीजी जोन के निर्देश के क्रम में आयोजित की गई। गंभीर अपराधों में घटित होने पर तत्काल मौके पर जाने, आईजीआरएस के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने, सभी मामलों की एफआईआर करने , किरायदार के सत्यापन के काम सहित पुलिसिया कार्यशैली के बेहतर गुड बताए।
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में 151 सीआरपीसी की कार्यवाही थाना देवा में पृथ्वी पाल पुत्र राम अवतार, बाबूलाल पुत्र बनवारी के खिलाफ, थाना जहांगीराबाद में अमित कुमार उर्फ भानु पुत्र धीरेंद्र कुमार, अजय कुमार शुक्ला पुत्र स्वर्गीय राजकुमार के खिलाफ व मोहम्मद कैफ अंसारी पुत्र मोहम्मद हारुन, अमरेश पुत्र शाहदरा, ओंकार उर्फ पप्पू पुत्र दयाराम के खिलाफ तो थाना सतरिख में कुलदीप कुमार वर्मा पुत्र संतोष, अर्पित वर्मा पुत्र राजकुमार थाना जैदपुर में दिनेश पुत्र महावीर सर्वेश पुत्र सुरेश सहित आठ लोगों पर कार्रवाई की गई। थाना रामसनेहीघाट में रंजीत पुत्र शोभा लाल विशेश्वर पुत्र मातादीन उत्तम पुत्र अयोध्या प्रसाद पर कार्रवाई थाना पुलिस ने की।