सिद्धौर, बाराबंकी। असंद्रा थाना क्षेत्र के एक गांव में विद्युत करंट लगने से विद्युत उपकेंद्र रामसनेहीघाट के संविदा कर्मचारी की मौत हो गइर्। मृतक के भाई ने पुलिस से शिकायत कर पीएम कराने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार असंद्रा थाना क्षेत्र के बेलपुर निवासी अरविंद कुमार 26 वर्ष बीती शाम बासुपुर निवासी अनूप सिंह के साथ यह कहकर घर से आया था। कि वह अनूप सिंह के यहां वायरिंग का काम करने जा रहा है लेकिन अनूप सिंह ने रात्रि 3 बजे अरविंद के भाई इंद्रजीत यादव पुत्र श्री कृष्ण यादव को सूचना दी कि उसके भाई अरविंद की विद्युत करंट लगने से मौत हो गई है। इंद्रजीत यादव पुत्र श्री कृष्ण यादव ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर शव को पोस्टमार्टम कराने की मांग की है।इस संबंध में थाना अध्यक्ष असंद्रा उदय राज निषाद का कहना है कि शिकायत मिली है शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।
विद्युत उपकेंद्र पर संविदाकर्मी की करंट लगने से मौत, पीएम की मांग