विधायक ने 302 पात्रों में वितरित किए आवास योजना के प्रमाणपत्र

रामसनेहीघाट, बाराबंकी। स्थानीय तहसील मुख्यालय के ब्लॉक बनीकोडर परिसर में आज क्षेत्रीय विधायक सतीश चंद शर्मा व जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने ब्लॉक परिसर में पौधारोपण के पश्चात ब्लॉक सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत बनीकोडर की 92 ग्राम पंचायतों में 302 लाभार्थियों को मा. विधायक एवं जिला अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा सभागार में स्वीकृत पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन खंड विकास अधिकारी डॉक्टर आदित्य तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मा. सतीश चंद शर्मा लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में जिस तरह गरीबों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कर उनका उत्थान किया जा रहा है इस तरह पिछली सरकारों ने नहीं किया आज मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तथा माननीय मुख्यमंत्री योगी जी योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में चल रही सरकार में अभियान है कि आगामी 2022 तक सभी गरीबों के पक्की छत में होगी उन्हें आवास मुहैया कराया जाएगा सरकार प्रयास में लगी हुई है अधिक से अधिक कार्य कर गरीब जनता को खुशहाल करना है। सभा को खण्ड विकास अधिकारी डा. आदित्य तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि बनीकोडर के 92 पंचायतों के गांव गांव का पूरी तरह हर पहलू का निरीक्षण करा कर प्रत्येक पात्र गरीब को शौचालय व आवास दिलाए जाने का कार्य पूरी तरह युद्ध स्तर पर चल रहा है। 
क्षेत्रीय विधायक सतीश चंद शर्मा, जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव दुर्गा प्रसाद पांडेय, सांसद प्रतिनिधि पवन सिंह, जिला पंचायत प्रतिनिधि जवाहर लाल वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख चन्द्रशेखर वर्मा सहित बनीकोडर के सहायक खंड विकास अधिकारी व समस्त ग्राम विकास अधिकारी के साथ क्षेत्र के गणमान्य जन लाभार्थी इत्यादि काफी संख्या में उपस्थित रहे।