विधायक भी शरीक हुए पौध रोपण कार्यक्रम में

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। अपने बच्चों तथा अपना भविष्य को बचाने के लिए हर हाल किसानों को पौधा लगाना चाहिए क्योंकि तापमान की गर्मी और बरसात की कमी इसी का नतीजा है इसलिए पौधारोपण को एक अभियान की तरह लेने की  जरूरत है ।
यह बात रामनगर के विधायक शरद अवस्थी ने जीआईसी के मैदान में पौधारोपण के बाद आयोजित एक कार्यक्रम में कही यह कार्यक्रम वन विभाग द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम को डीएफओ एनके सिंह सहित तमाम गणमान्यों ने भी संबोधित किया। वहीं डीएफओ एनके सिंह ,जीआईसी के प्रधानाचार्य  डॉ. विजय कृष्ण यादव, बन दरोगा दिलीप गुप्ता ने भी एक एक पौधा रोपित किया। इंटर कॉलेज के  छात्रों को करीब ढाई सौ पौधे वितरित किए गए तथा उन्हें एक एक पेड़ लगाने की शपथ भी दिलाई गई ।
इस मौके पर वनरक्षक मिश्रीलाल, प्रेमचंद, विजय अवस्थी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।