ट्रक का पहिया जमीन में घसनें से 10 जानवरों की मौत

सिद्धौर, बाराबंकी। गांवों से पकड़ा कर जानवरों को गौशाला ले जाते समय ट्रक का पहिया जमीन में धस जाने के कारण लगभग 10 जानवरों की मौत हो गयी।सूचना पर तहसील स्तर के अधिकारी मौके पर पहुंचे। 
 बीती रात को अशरक पुर ग्राम पंचायत प्रधान दिलीप यादव व अन्य कई पंचायत में ब्लाक वह तहसील के कर्मचारियों ने जानवरों के पकड़ने का कार्य किया जा रहा था। शाम को ट्रक बुलाकर जानवर को लाद कर बठोली ग्राम पंचायत में बने गौशाला ले जा रहे थे।कि बठोली गांव से थोडी दूरी पहले ट्रक के गढ्ढा में धसने से ट्रक पलटने से बाल बाल बचा लेकिन उसमे कई जानवर की मौत हो गयी व कयी जानवर जख्मी हो गये। गौशाला के बाहर जानवर को ट्रक से उतारने पर ग्रामीण भडक गये।   इन्हें गौशाला में जाकर उतारो।  ग्राम पंचायत बठोली प्रधान सुमरन व गांव के लोग ने कहा कि इसको सीधा गौशाला में उतारो लेकिन धसा ट्रक न निकलने पर जे सी बी बुलाई गई और खोद कर निकाला गया। घटना की सूचना पर तहसील के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे।