टिकैतनगर पुलिस ने लोगों को स्वच्छता के लिए किया जागरूक

टिकैतनगर, बाराबंकी। रविवार को प्रभारी निरीक्षक पीके झा के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक केके सिंह, उपनिरीक्षक छट्टठू चैधरी, विनय सिंह, त्रियुगी नारायण तिवारी, पशुपति नाथ तिवारी ने रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमे थाना परिसर के अलावा परिसर में उगे झाड़ियों को साफ किया गया। 
थाने में रखे असलहों की भी जांच कर साफ-सफाई की गई। प्रभारी निरीक्षक ने पुलिसकर्मियों से अपील करते हुए कहा है कि आसपास कूड़ा कचरा नहीं फेंके। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों को खुद सजग होने की जरूरत है। जब तक लोग खुद सजग नहीं होंगे, तब तक स्वच्छता का सपना साकार नहीं होगा। गंदगी बीमारियों का जड़ है। बीमारियों से बचना है, तो स्वच्छता के प्रति ध्यान देना होगा।आसपास के स्थानों को स्वच्छ रखनी चाहिए, ताकि कार्य करने में मन लगे
थाना के अलावा सार्वजनिक स्थलों पर भी सफाई अभियान चलानी चाहिए, ताकि लोगों में स्वचछता के प्रति जागरूकता आए।चंद्रिका साहनी, सूरज जयसवाल, संतोष तिवारी, रवी कांत पांडेय, प्रवीण कुमार आदि लोग मौजूद रहे।