टिकैतनगर बाराबंकी के सिरौलीगौसपुर तहसील के टेपरा गांव मे जायजा लेने पहुंचे सिंचाई मंत्री माननीय धर्मपाल सिंह 

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी के गांव टेपरा  तिलवारी व सनावा का जायजा लेने पहुंचे सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह व सिरौलीगौसपुर प्रशासन मंत्री की आने की खबर मिलते ही प्रशासन हरकत में आई और ग्रामीणों को त्रिपाल वितरण करने लगी वहीं पर पहुंचे सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने  ग्रामीणों से  जानकारी  और कटान की वजह पूछी वजह में ग्रामीणों ने बताया कि कटर  लगाए जाने के कारण  यह कटान तेज हो गई है  अतः  कटर को बंद कराया जाए और  हमें सुरक्षित जगह व आवास और रिण माफी की बात कही  माननीय मंत्री जी ने  ग्रामीणों को आश्वासन दिया और  सिरौलीगौसपुर एसडीएम को  आदेश दिया  की  बैंक द्वारा  ग्रामीणों को जो फोन आ रहे हैं  उन्हें  कुछ दिनों के लिए  रोक दिया जाए