त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। शिक्षा की अलख जगाने को बेसिक शिक्षा विभाग के सिपाहियों ने अपनी कमर कस ली है जिसमें स्कूलों के हेड मास्टर बच्चों के साथ रैली निकालकर बच्चो को स्कूल जाने के लिए जागरूक कर रहे हैं।
त्रिवेदीगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहुता में कृष्ण किशोर पांडे की अगुवाई में बच्चों की रैली निकाली गई और गांव में अभिभावकों बच्चों को स्कूल जाने का महत्व बताया और शिक्षा के जरिए हम कैसे अपनी उन्नति के साथ देश की उन्नति में सहयोग कर सकते हैं इसके बारे में बताया गया। बच्चो और अभिभावकों को स्कूलों में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में में भी बताया गया। इस मौके पर रोली शुक्ला, रश्मि कुमारी, अनुचर प्रमिला सिंह व अभिभावकगण व ग्रामीण शामिल रहे।
स्कूलों के हेड मास्टर बच्चों के साथ रैली निकालकर बच्चो को स्कूल जाने के लिए जागरूक कर रहे हैं।