शिव भक्तों की सेवा में चप्पे.चप्पे पर तैनात रहेंगी 20 एम्बुलेंस .सीएमओ कांवड़ यात्रा के दौरान 35 स्वास्थ्य शिविर लगाये जाएंगे  शिव भक्तों के लिये प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों में 2000 बिस्तर रिजर्व रखे जाएंगे

मेरठ। श्रावण माह में कांवड़ यात्रा के दौरान स्वास्थ्य विभाग शिव भक्तों के लिये 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगा। विभाग ने माइक्रो प्लान तैयार कर लिया है। कांवड़ मार्ग पर स्वास्थ्य विभाग की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 20 एम्बुलेंस 24 घंटे तैनात रहेंगी। ये एम्बुलेंस बीमार होने वाले शिवभक्तों को तुरंत प्राथमिक उपचार मुहैया कराएंगी, साथ ही जरूरत के हिसाब से नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र भी पहुंचाएंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजकुमार ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान जिले में मोदीपुरम, बाइपास, हापुड़ रोड, गढऱोड व दिल्ली रोड, बेगमपुल,परतापुर, हापुड़अड्डा, एल ब्लाक शास्त्री नगर, सकौती, सुभारती विवि, गोडविन चौक, औघडऩाथ मंदिर समेत 35 स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाये जाएंगे। इन शिविरों में दवा के साथ डाक्टर हर समय उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा को देखते हुए जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज समेत कई प्राइवेट अस्पतालों में 2000 बिस्तरों को रिजर्व रखा जाएगा, ताकि आपात स्थिति में कांवडिय़ों को तत्काल उपचार उपलब्ध किया जा सके। इसके अतिरिक्त जिले के 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी व 31 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पीएचसी को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया इसके अतिरिक्त मोबाइल वैन लगातार बीमार शिवभक्तों पर नजर रखेंगी।
निजी अस्पताल करेंगे नि:शुल्क उपचार
सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर पडऩे वाले सभी प्राइवेट अस्पताल भी कांवडिय़ों का नि:शुल्क उपचार करेंगे। इसके लिये सभी अस्पतालों को दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि इस मौसम में होने वाली बीमारियों के लिये प्रर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध है। अगर कोई प्राइवेट अस्पताल मांग करता है तो उसे दवा उपलब्ध करायी जाएगी। कांवड़ यात्रा के दौरान किसी बीमार कांवडिय़ों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिये पूरी तैयारी की गयी है।
सीएमओ ने बताया कि आगामी 30 जुलाई को महाशिव रात्रि पर्व को देखते हुए विभाग एकदम सतर्क है। इस संबंध मे बैठक में अधीस्थों को दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं ।
संजय वर्मा