शहर पश्चिमी में चल रहा दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

प्रयागराज ,स्वच्छता से ही स्वच्छ समाज का निर्माण हो सकता है यह उदगार सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री  सिद्धार्थ नाथ सिंह की धर्मपत्नी डॉ नीता सिंह ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर विधानसभा शहर पश्चिमी के ग्राम बिसौना में उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किया।
डॉ नीता सिंह ने फीता काटकर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन के उपरांत सर्वप्रथम आयुष्मान भारत योजना के स्टाल को देखने के बाद तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा स्थापित स्टाल में जाकर पंजीकरण रजिस्टर देखा तो अचंभित हो गयी कि बाल्यकाल से धूम्रपान की लत से ग्रसित हो रहे है।जिसपर डॉ नीता सिंह ने कहा बच्चों के मातापिता को भी घर जाकर अवगत कराएं ताकि उनका भविष्य न खराब हो।ततपश्चात आंख, नेत्र ,टीबी, मानसिक हेल्थ,खून जांच आदि अन्य बीमारियों की जांच में लगे डाक्टर और कर्मचारियों से हालचाल लिया और आने वाले मरीजों की स्थिति की जानकारी ली।
ज्ञातव्य हो कि डॉ नीता सिंह खुद दन्त विशेषज्ञ है जिन्होंने स्वयं लगभग 125 मरीजों को देखा और दवाइयां लिखी।स्वास्थ्य शिविर में बिसौना गांव के आसपास के लोगों ने बड़ी संख्या में डॉ को दिखाकर दवाइयों को लेकर अपने घरों में गए।लगभग 1187 लोगों ने डाक्टर को दिखाकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।जो गम्भीर मरीज थे उन्हें शहर के अस्पतालों में एम्बुलेंस से भेजवाकर भर्ती कराया गया।बच्चों से लेकर बड़े बूढ़े दिव्यांग और महिलाओं सहित हर एक को डाक्टर को दिखाने की भीड़ लगी थी। 
इस अवसर पर डॉ नीता सिंह ने दो कंदम का पेड़ लगाया और अपने संबोधन में हर एक नागरिकों को दस दस पेड़ लगाने की अपील किया। साथ कहा प्रकृति की सौंदर्य वृक्ष है।हरियाली रहने से हम सब को शक्ति ही नहीं हमें गम्भीर बीमारियों से बचाता है।हमें तम्बाकू एवं अन्य सेवन से परहेज करना होगा भारत में सर्वाधिक मौतें और बीमारियों का एक मात्र सबसे बड़ा कारण तम्बाकू सेवन है।तम्बाकू के सेवन से न केवल कैंसर होता है बल्कि हृदय रोग,मधुमेह, टीबी,लकवा,दृष्टि विहीनता,फेफड़े के रोग एवं श्वांस सम्बन्धी रोग होता है।गांव में तम्बाकू आदि सेवन काफी बहुतायत संख्या में कर रहे है।गांव में गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत उत्तर प्रदेश की जनता को सौगात मिला है अब किसी भी गरीब को अपना घरबार एवं खेत खलिहान को नहीं बेचना पड़ेगा।गरीब के यहाँ बीमारियों की विपत्ति आने पर आर्थिक संकट नहीं होगा।आयुष्मान कार्ड लेकर किसी भी सरकारी अस्पताल ही नहीं नामी गिरामी अस्पतालों में भी पांच लाख तक किसी भी गम्भीर का इलाज करा सकता है। 
इस मौके पर सीएमओ कौशांबी,कैप्टन डॉ आशुतोष कुमार,डॉ राहुल सिंह,डॉ विशाल नाथ पाण्डेय, डॉ शीतांशु शुक्ला, डॉ चितवन,डॉ ललित, डॉ ओम सिंह, सुरेश यादव,निशी श्रीवास्तव,पंकज पांडेय,हिमांशु श्रीवास्तव, विजय मेहरोत्रा, अलका त्रिपाठी,प्रधान बिसौना राम कैलाश यादव,राम लोचन साहू,राजेश सिंह पटेल,मनोज वर्मा,विनय चौरसिया, सुशील यादव,मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी,आकांक्षा, शिवकन्या,निशा, जया, पुनीता,डॉ शैलेंद्र,सुमन लता,शारदा आदि रहे। कल 27 जुलाई को 10 बजे सल्लाह पुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन है।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image