सेवानिवृत सचिव के यहां लाखों की चोरी कर चोर हुए चंपत

सिद्धौर, बाराबंकी। रिटायर ग्राम विकास अधिकारी के घर लाखों रुपए की हुई  चोरी के मामले में पुलिस कोई कार्यवाही भी नहीं कर  पाई कि फिर शातिर चोरों ने बीती रात इसी गांव में एक घर को अपना निशाना बना मेंथा आयल जेवरात नगदी समेत लगभग एक लाख का सामान चोरी कर ले गये।
      असंद्रा थाना क्षेत्र में एक के बाद एक घटित हो रही चोरी की वारदातों से लोगों में जहां भय का माहौल है। वही घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोरों का पुलिस सुराग तक नहीं लगा पा रही।जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। क्षेत्र के ग्राम जमलापुर में बीते  माह 29 जून की रात को शातिर चोरों ने रिटायर ग्राम विकास अधिकारी राजाराम के मकान का ताला तोड़ कर घर में घुसे शातिर चोर सोने चांदी के जेवरात बटुआ समेत लाखों रुपए का सामान चोरी कर ले गए।पीड़ित ग्राम विकास अधिकारी  ने  इस संबंध में स्थानीय सिद्धौर पुलिस चैकी समेत थाना असंद्रा पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की। परंतु जानकारी के मुताबिक अब तक मुकदमा नहीं पंजीकृत हुआ यही नहीं घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोरों का सुराग लगाए जाने व कार्यवाही करने के बजाय बरती जा रही पुलिसिया लापरवाही के चलते चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। हालांकि सूत्रों के मुताबिक रिटायर ग्राम विकास अधिकारी राजाराम के घर हुई चोरी के मामले में तमाम कोशिशों के बाद पुलिस द्वारा संदेश के आधार पर तीन लोगों को उठाया जाना बताया जाता है। इस मामले में पुलिस किसी भी नतीजे पर पहुंच भी नहीं पाई कि बीती रात इसी गांव जमलापुर के तकिया निवासी मोहम्मद कैश के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए उनके घर में रखा 20 लीटर मेंथा आयल 10 हजार रुपए नगदी व सोने चांदी के गहने शातिर चोर घर के पीछे से अंदर घुस गैलरी के दरवाजे में लगे ईटों को बड़े ही सफाई के साथ हटाकर घर में रखें मेंथा आयल जेवरात बक्सा समेत अन्य सामान शातिर चोर चोरी कर ले गए। सुबह जानकारी होने पर इधर-उधर बिखरे  कपड़ा बक्शा आदि सामान को देख परिजनों में हड़कंप मच गया पीड़ित ने घटना की तहरीर सिद्धौर चैकी पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग की सूचना पर पहुंची सिद्धौर चैकी पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर शीघ्र कार्यवाही करने का भरोसा पीड़ित को दिलाया।