सीएमओ रमेश चन्द्रा ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण

मसौली, बाराबंकी। बदोसराय कस्बा स्थित सीएचसी की तमाम शिकायतों पर सज्ञान लेते हुए सोमवार को सीएमओ रमेश चन्द्रा ने औचक निरीक्षण कर सीएचसी में व्यवस्थाओं का हाल देखते हुए वहां पहुंचे मरीजों व उनके तीमारदारों से भी जारी व्यवस्थाओं पर प्रतिक्रिया की जानकारी ली। लेकिन बदोसराय के निवासियों को उस समय बड़ा झटका लगा जब तमाम शिकायतों के बावजूद सीएमओं को व्यवस्थाएं चाकचैबंद प्रतीत होने की जानकारी निवासियों को सूत्रों से पता चलीं।
सूबे में ध्वस्त होती स्वास्थ्य व्यवस्था के पीछे दरअसल बड़े अधिकारियों का ऐन-केन-प्रकारेण अपने अधीनस्थों को सुरक्षित करने का प्रयास है जो उनकी नाकाबिले माफी जैसी बड़ी खामियों पर भी अधिकारी पर्दा डालकर सब व्यवस्थित अपनी रिपोर्ट में दिखा मामला व शिकायतें रफा दफा कर देतें हैं। जहां सीएचसी पर दवाईयों की अनुपलब्धता, चिकित्सकों को अक्सर गायब रहना, तमाम जांच उपकरणों का देखभाल के अभाव में खराब हो जाने या फिर उन्हें खराब बताते हुए बाहर से जांच को, दवाईयों को वरियता देने जैसी तमाम शिकायतें निवासियों द्वारा की जाती रही हैं। जिसपर बाढ़ग्रस्त स्थानों में ज्यादातर स्थान शुमार होने के चलते वहां का हाल जानने आए बड़े अधिकारियों व नेताओं के आगे गाहेबगाहे ग्रामीणों की शिकायतें जब मीडिया की मौजूदगी में सामने आती है तो अपनी साख बचाने के प्रयास में अधिकारी व नेतागण विभाग को फटकार लगाकर इतिश्री कर लेते है और उसी तरह बंद कमरे में वरिष्ठ अधिकारी भी फटकार लगाकर कभी, तो कभी सुविधाशुल्क की तरावट मे मामले को ही रफादफा कर व्यवस्था सुधारेन की कवायत ही बेपटरी हो जाती है। जैसा सोमवार को सीएमओ रमेश चंद्रा के औचक निरिक्षण के दौरान उन्हें तमाम लोगों की शिकायतों के बावजूद सब कुछ चाक चैबंद मिला। 
सोमवार को सीएमओ रमेश चन्द्रा ने अचानक सिरौलीगौसपुर के सामुदायिक  स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे जहां उन्होंने व्यवस्थाऐं देखी सीएमओ की सूचना पाते ही सीएचसी व पीएचसी में  हड़कंप मच गया। उन्होंने इमरजेंसी रूम व डॉ कक्ष का निरीक्षण कर मरीजों का हाल जाना और साफ किया कि सभी कर्मचारी समय से अस्पताल पहुंचें, हीलाहवाली कताई बर्दाश्त नही होगी। सीएमओ ने कहा निरिक्षण के दौरान कोई कमी नही पाई गई है। अगर कोई कर्मचारी अनुपस्थिति पाया जाता है, तो कार्यवाही की जायेगी। अस्पताल में मरीजों की काफी भीड़ देखकर अच्छी से अच्छी सुविधा देने की बात कही। वही सीएचसी अधीक्षक डाॅ.संतोष सिंह व डाॅ. आरबी राम की कार्य शैली को भी सीएमओ ने काफी सराहा।