सीएचसी पर आयुष्मान भारत हेल्थ कैंप पखवाड़ा मनाया गया

दरियाबाद, बाराबंकी। भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को और परवान चढ़ाने के लिए शनिवार को  आयुष्मान भारत हेल्थ कैंप पखवाड़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथुरा नगर दरियाबाद बाराबंकी में हिंद हॉस्पिटल सफेदाबाद के डॉक्टरों द्वारा मनाया गया।आए हुए डॉक्टरों के पैनल ने शिविर में  लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया व साथ ही गोल्डन कार्ड भी बनाए गए ।
सीएचसी अधीक्षक डॉ कैलाश ने बताया कि यदि लाभार्थी के परिवार में पांच लोग हैं तो उन पांच लोगों का गोल्डन कार्ड बनना जरूरी है. इसको लेकर यह पखवाड़ा आयोजित किया गया है उन्होंने बताया कि यदि लाभार्थी के पास उसका कार्ड होगा तो तुरंत उसका इलाज शुरू हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि सभी पात्र लाभार्थी अपना कार्ड जरूर बनवाए गोल्डन कार्ड लाभार्थी इस कार्ड के माध्यम से पूरे जिले में सभी सरकारी हॉस्पिटलों के अलावा प्राइवेट 8 हॉस्पिटलों, हिंद हॉस्पिटल सफेदाबाद, म्यू हॉस्पिटल सफेदाबाद, आस्था हॉस्पिटल बाराबंकी, शांति हॉस्पिटल, आकांक्षा हॉस्पिटल भिटरिया, सेरोन, आसरा, आहूजा आदि में इस कार्ड से लाभ ले सकते हैं। 
'ऐसे जाने इस योजना में आपका नाम हैं या नहीं'
इस योजना के अंतर्गत आने वाले परिवारों को प्रधानमंत्री द्वारा पत्र भेजे गए हैं, यदि किसी के पास पत्र नहीं हैं तो वह 14555 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकता हैं। अपने क्षेत्र की आशा से भी इस बात की जानकारी ले सकते हैं, कि आपका नाम हैं या नहीं. आशाओं के पास भी सूची भेजी गई हैं और जो पत्र आए हैं वह आशाओं के जरिये ही बांटे जा रहे हैं। अस्पतालों में तैनात आरोग्य मित्रों के द्वारा भी जानकारी ले सकते हैं। जनपद में चल रहे जन सेवा केन्द्रों पर भी इसकी जानकारी ली जा सकती है व कार्ड बनवाया जा सकता है।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image