सीएचसी की शिकायतों पर जांच करने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक, लगाई फटकार

टिकैतनगर, बाराबंकी। दरियाबाद विधायक सतीश चंद शर्मा ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलखरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मरीजों ने बिना सुविधा शुल्क के इलाज न करने,पर्याप्त दवा न मिलने, डॉक्टर के अक्सर अनुपस्थित रहने सहित आपातकालीन सेवाएं न होने की शिकायत भी की।जिस पर विधायक ने अधीक्षक को कडी फटकार लगाई। अस्पताल की दुर्व्यवस्था पर विधायक ने नाराजगी जताई और स्वास्थ्य कर्मियों को कार्य प्रणाली सुधारने की हिदायत दी।
घाघरा नदी के तराई क्षेत्र के गांवों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले इस स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधीक्षक अनिरुद्ध पांडेय, फार्मासिस्ट दिनेश चंद,वार्ड ब्वॉय शिवकुमार की तैनाती है,लेकिन यहां पर चिकित्सक व फार्मासिस्ट कभी-कभार ही आते हैं वार्ड बॉय के सहारे ही यहां पर इलाज होता है जो मरीजों से बिना सुविधा शुल्क लिए नहीं करता है जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय विधायक से की थी जिसको लेकर क्षेत्रीय विधायक ने शनिवार को स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। यहां पर ओपीडी में केवल 27 मरीजो के नाम अंकित मिले मौके पर मौजूद सुनीता ने बताया हम इलाज के लिए आए थे लेकिन यहां पर दो सौ रुपए की मांग की गई रुपए न होने पर इलाज नहीं किया गया। जिस पर विधायक ने चिकित्सक को कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद उन्होंने लेबर रूम सहित आकस्मिक चिकित्सा कक्ष, आवासीय व्यवस्था, स्टोर रूम, लेबर रूम, जनरेटर सहित अन्य कमरों का निरीक्षण किया। पूरे परिसर में भारी गंदगी मिली  जिस पर तत्काल साफ सफाई कराने के निर्देश दिए हैं ।उन्होंने कर्मचारियों को निष्ठा से कर्तव्यों का निर्वहन करने की बात कही। मरीजों के हित में चिकित्सकों से शिकायत पंजिका रखने का निर्देश दिया। साफ-सफाई बनाए रखने तथा रात में भी मरीजों को बेहतर सेवा देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में कोई सुधार नहीं है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करूंगा।