सीएचसी बनीकोडर का किया एसडीएम ने निरीक्षण, पाई खामियां

रामसनेहीघाट, बाराबंकी। उपजिलाधिकारी ने आज विगत माह से सम्मानित दैनिक समाचार पत्र द्वारा समाचार की सुर्खियों में रखने वाले सीएससी बनीकोडर का औचक निरीक्षण करते हुए वहां की कमियों का खुलासा किया है। 
गौरतलब हो कि उपजिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ला ने आज अचानक सीएचसी बनीकोडर का निरीक्षण करते हुए वहां की कमियों पर स्वास्थ्य कर्मियों को फटकार लगाते हुए दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी जब वार्ड के अंदर गए तो वहां वेड्स पर चद्दर नहीं मिला साथ ही अस्पताल में तैनात मनोज आर्य डॉक्टर की शिकायत पीड़ितों द्वारा मिली की अवैध वसूली के तहत हड्डियों का ऑपरेशन होता है जिस पर उपजिलाधिकारी ने कठोर कार्रवाई किए जाने की आश्वासन दिया है साथ ही लगातार एक,एक दो लाख का पुरस्कार मिलने वाला है सीएचसी बनीकोडर आज जांच के दायरे में फंसता नजर आ रहा है अखबारों की सुर्खियों में लगातार खबरें चलने के बावजूद प्रशासन आज पूरी तरह सख्त हुआ है जिस पर उपजिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ला ने स्थलीय निरीक्षण करके कमियां पाए जाने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image