सीडीओ ने किया गौआश्रय का औचक निरीक्षण दिए सख्त निर्देश

सिद्धौर बाराबंकी। विकासखंड की ग्राम पंचायत सरसा में स्थित सरसा में स्थित  गौ वंशीय आश्रय स्थल का मुख्य विकास अधिकारी मेधा रूपम द्वारा निरीक्षण किया गया निरीक्षण में  खंड विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों की सराहना की और दुबले पशुओं को पौष्टिक आहार देकर उनकी सेहत सुधारने का भी निर्देश दिया। 
सोमवार लगभग 1 बजे मुख्य विकास अधिकारी मेघा रूपम ने सरसा गौ आश्रय स्थल पर पहुंची और बिंदुवार जानकारी प्राप्त की उन्होंने जानवरों की छाया के लिए रखी टीन सेट जानवरों की चरही पर रखी जा रही टीन सेट कराए गए विकास कार्यों की गुणवत्ता भी देखी फिर उपस्थित पशुओं का निरीक्षण किया और दुबले जानवर पाए जाने पर खंड विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान अंकिता सिंह को पौष्टिक आहार व हरा चारा प्रतिदिन देने के भी निर्देश दिए। सीडीओ ने सख्ती से कहा कि दुबले जानवरों की सेहत का प्राथमिकता से ध्यान दें।
वही  मौजूद पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक वर्मा से पशुओं का नियमित इलाज देखभाल करने के भी निर्देश दिए और कहां  प्रयास करें कोई भी जानवर  की मौत न होने पावे उसके बाद गोआश्रय स्थल पर बना गार्डरूम समरसेबल पशुओ के पानी पीने का तालाब खड़ंजा बिजली आदि व्यवस्था जांच में सही पाए जाने पर खंड विकास अधिकारी सरिता गुप्ता ग्राम प्रधान अंकिता सिंह ग्राम सचिव सुनील कुमार नंदा की भी सराहना की और कहा जो अधूरे कार्य रह गए हैं उन्हें शीघ्र पूरा कराया जाए और शासन की मंशा के अनुरूप गौ आश्रय स्थल पर पशुओं की देखभाल व सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाय। व्यवस्था देख कर कर प्रसन्नता व्यक्त की और स्थल पर शेष रह गए अधूरे कार्य को भी पूरा कराने के आदेश दिए।
इस दौरान उपायुक्त मनरेगा नरेंद्र द्विवेदी लघु सिंचाई अवर अभियंता लच्छीराम चैहान, एडीओ रवि गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि विवेक कुमार उर्फ रोनू सिंह, प्रधान दुरौंधा वीरपाल सिंह, टेंडवा प्रधान अवध राम यादव, टीए राणा प्रताप सिंह, बीटी संतोष राम, अजय कुमार सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी आलोक वर्मा, लक्ष्मी नारायण सिंह, सीपी वर्मा, रामलक्ष्मण आदि विकासखंड के कर्मचारी मौजूद रहे।