रामसनेहीघाट, बाराबंकी। सर्व शिक्षा अभियान के तहत बुधवार को स्कूली छात्र-छात्राओ ने रैली निकाल कर शिक्षा की अलख जगाई गयीं। शिक्षा क्षेत्र बनीकोडर के प्राथमिक विद्यालय गैरिया के छात्रों ने बुधवार को स्कूल चलो अभियान के तहत जन जागरण रैली निकाली गयी, ग्राम प्रधान गैरिया व समाजसेवी ओम प्रकाश अवस्थी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, रैली पूरे गांव का भ्रमण कर वापस विद्यालय आकर एक सभा में बदल गई जिसमें वक्ताओं ने लोगों से अपने बच्चों के बेहतर भविष्य की खातिर विद्यालय में उनका नामांकन कराने पर जोर दिया इस दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार वर्मा, सहायक अध्यापक ज्ञान चंद्र, शिक्षामित्र कुल शेखर अवस्थी संतराम गौतम सरिता देवी प्रेमचंद गौतम चंद्र कुमार शुक्ल व रमेश चंद्र अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे
सर्व शिक्षा अभियान के तहत बुधवार को स्कूली छात्र-छात्राओ ने रैली निकाल कर शिक्षा की अलख जगाई गयीं।