सरहंग दबंगों ने गरीब की जमीन में जबरन खोद दिया गंदे पानी का नाला

रामसनेहीघाट बाराबंकी। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोड़ियन पुरवा मजरे असेना निवासिनी रामरति पत्नी जानकी प्रसाद कि संक्रमणीय भूमि पर गांव के दबंगों जंगबहादुर, अक्कू आदि द्वारा गंदे पानी का नाला जबरदस्ती उसकी जमीन पर खोल दिया है। पीड़िता ने इसकी लिखित शिकायत उपजिला अधिकारी सहित संपूर्ण समाधान व थाना समाधान में देकर फरियाद करती रही फिर भी अभी तक संबंधित अधिकारी कर्मचारियों द्वारा उसकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया पीड़िता ने आज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को जरिए डाक शिकायत भेजकर न्याय की गुहार लगाते हुए मांग किया है कि उसकी जमीन में अवैध तरीके से खोले गए नाले को तत्काल बंद करवाते हुए गांव के गंदे पानी का निकास के लिए नाला उसकी जमीन सुरक्षित रखते हुए कराया जाए, क्यूंकि उसके पास जीवन यापन के लिए जरूरी जमीन से भी कम जमीन है जिससे वह अपना व अपने परिवार का पेट पाल रहा है।  पीड़ित की फरियाद है कि गरीब असहाय जिनके पास इतनी कम भूमि है उस पर अनाज उगा कर किसी तरह जीविकोपार्जन करने वाले गरीबों के साथ अगर इसी तरह अत्याचार होता रहा तो गरीबों के सामने मौत के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं होगा। जिस तरह लोग पूरे परिवार सहित आत्महत्या कर रहे हैं उसके पीछे यही सब प्रशासनिक से लेकर दबंगों द्वारा जारी यातनाएं ही हैं जिन्हें जानबूझ कर जिम्मेदार कार्यवाही के नाम पर दबा देते हैं और गरीब की आवाज दबकर रह जा रही है। जिससे गरीबो को गुलामी से ज्यादा यातनाएं आजाद लोकतंत्र में सहने को मजबूर होना पड़ रहा है जिसमें अमीरों की शानोशौकत के आगे गरीबों को सर कलम करने जैसा काम जिम्मेदार अंजाम दे रहें हैं। पीड़िता महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही है फिर भी उसका कोई पुरुसाहाल हाल नहीं है।