संदिग्धावस्था में मौत 

बाराबंकी। राजधानी लखनऊ के थाना बाजारखाला के मोहल्ला पुराना टिकैतगंज के मकान संख्या 347/267निवासी शिवम दीक्षित(25) पुत्र अनिल दीक्षित को एचसीसीपी देवेंद्र कुमार ने अचेतावस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराने पहुंचा। जहां जांच दौरान चिकित्सकों ने युवक को मृत पाया। पुलिस को सूचना देते हुए युवक का शव शवगृह में रखवा दिया गया। युवक की मौत कैसे हुई जानकारी जिला चिकित्सालय से नहीं मिल पाई।