संदिग्धावस्था में महिला की मौत

बाराबंकी। थाना कुर्सी के ग्राम मलोलिया निवासी महिला राजरानी(55) पत्नी खगेश्वार प्रसाद को उसका पति इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्य घोषित कर दिया। महिला की मौत पर संदेह जताते हुए चिकित्सकों ने शव को कब्जे में लेकर शवगृह में अन्त्यपरीक्षण के लिए रखवा दिया।