संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

सिद्धौर, बाराबंकी। असन्द्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे गोडियन मजरे सूरजपुर निवासी राम प्रकाश निषाद का 25 वर्षीय पुत्र शिव कुमार रविवार को असन्द्रा बाजार गया था। देर रात तक घर नहीं पहूंचा तो परिजनों के खोज बीन शुरू कर दी, सोमवार सुबह होते ही पता चला कि गांव के बाहर लगे नीम के पेड़ से उसका शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पी आर बी पुलिस को दी। ग्रामीणों कि सूचना पर पी आर बी पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतराया और कागजी कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।इस संबंध में थानाध्यक्ष असन्द्रा उदय राज निषाद का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।