संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने का प्रकरण प्रकाश में आया है

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव
रामसनेहीघाट, बाराबंकी। संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने का प्रकरण प्रकाश में आया है सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर विच्छेदन के लिए भिजवा दिया ।
गौरतलब हो कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महाराजगंज मजरे चंदौली निवासिनी सुमाता आयु लगभग 35 वर्ष पत्नी वीरेंद्र जब घर के परिजन बाहर थे इसी दौरान कमरे के अन्दर गले में रस्सी से बांध के लटक गई जब  बच्ची ने शोर मचाया इस की बच्ची करीब 7 वर्ष की जो बाहर खेल रही थी जब घर में आई तो दरवाजा खुला उसकी माँ छत से लटकी थी तो पड़ोसियों दौड़े  देखा कि गले में रस्सी बांधकर आत्महत्या कर लिया है सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर पंचनामा कराते हुए शव विच्छेदन को भेज दिया है किसी प्रकार की कोई कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर नहीं प्राप्त हुई है।