बाराबंकी। शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने जन सामान्य की शिकायतों के निस्तारण के लिए प्रातः 9 से 11बजे तक कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में जनता दर्शन कार्यक्रम का निर्धारण किया है। जिसमें डीएम के साथ में प्रतिदिन जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे और अपनी विभाग से संबंधित शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति से करेंगे।
जनता दर्शन कार्यक्रम में जिलाधिकारी के साथ अपने विभाग से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए सोमवार को जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बुधवार को जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त श्रम रोजगार, उपायुक्त स्वतः रोजगार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहेंगे। दिन गुरुवार को बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, दिन शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नवाबगंज तथा शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता को गंभीरता से लिया जाएगा। जनता दर्शन कार्यक्रम में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान किया जाएगा किंतु विशेष रूप से निर्धारित दिवसों में संबंधित अधिकारियों के विभाग से संबंधित शिकायतों का निस्तारण तत्काल प्रभाव से किया जाएगा।
संपूर्ण समाधान दिवस की तर्ज पर जनता दर्शन में भी डीएम करेंगे रोज सुनवा