तहसील रामनगर में जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील सभागार रामनगर में जिलाधिकारी व सीडीओ की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान 338 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, जिसमें से 10 प्रार्थना पत्रों का तत्काल निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने आये हुए शिकायतकर्ताओ की शिकायत को सुना व अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए अविलम्ब मामला निस्तारित कर उचित कार्यवाही करने के आदेश दिया। जिलाधिकारी ने वरासत रजिस्टर का अवलोकन करे हुए एसडीएम व तहसीलदार की प्रशंसा की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0रमेश चन्द्र, उपजिलाधिकारी रामनगर, सीओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित सम्बन्धित सभी अधिकारी मौजूद रहे।
सावन मास के मेले की सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण आईजी जोन अयोध्या डा0संजीव गुप्ता ने किया। श्रद्धालुओं के आवागमन मार्ग व निकास द्वार तथा बैरीकेटिंग, सीसीटीवी कैमरे आदि पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुदृढ़ इंतजाम कर लिए गए है, श्रवण मास में चारों सोमवार को अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुॅचने से किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो, इसको लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से भी सुरक्षा बिन्दुओं पर चर्चा कर सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए जाएंगे। जिससे मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।
उपजिलाधिकारी नवाबगंज की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 35 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, मौके पर 02 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया। उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 55 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, जिसमें राजस्व विभाग से सम्बन्धित 21, पुलिस विभाग से सम्बन्धित 13, विकास से सम्बन्धित 09 तथा अन्य विभागों से सम्बन्धित 12 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट ने मौके पर 04 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।