रोजगार मेले का आयोजन 158 अभ्यार्थियों का हुआ चयन

बाराबंकी-राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बाराबंकी के प्रधानाचार्य दीपक कुमार यादव ने बताया कि आज राजकीय आई0टी0आई0,बाराबंकी, जिला सेवायोजन कार्यालय बाराबंकी एवं कौशल विकास मिशन, बाराबंकी के संयुक्त प्रयास से को नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बाराबंकी के परिसर में एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेलें में रोजगार देने हेतु 11 कम्पनियो द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें जाॅनसन लिफ्ट प्रा0लि0, गोमती नगर, लखनऊ ने 38 में 33, लावा इन्टरनेशनल प्रा0लि0 ने 20 में से 18, ट4न् टचित प्रा0लि0, रायबेरली ने 34 में से 29, अंकुर टेड्रर्स, लखनऊ ने 25 में से 13, लाइनक्स प्रा0 लि0, बाराबंकी ने 10 में से 05, ओजस इन्टरप्राइजेस, बाराबंकी ने 07 में से 03, मेगामाइन्ड प्रा0 लि0, लखनऊ, ने 44 में से 15, ए0एच0 आटोमोबाईल, टेफै एण्ड मैसी फरगुग्सन टेक्ट्रर, बाराबंकी ने 7 में से 03, शिव शक्ति बायो टेक्नोलाॅजिस प्रा0 लि0 ने 30 में से 19, वोडाफोन/आईलेक्स ने 17 में से 07, विनुथना फर्टीलाइजर प्रा0 लि0, अयोध्या ने 28 में से 13 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेलें में कुल प्रतिभागी 260 अभ्यर्थियों में से 158 का चयन साक्षात्कार/परीक्षा के माध्यम से किया गया।
इस अवसर पर लावा इण्टरनेशनल प्रा0लि0 नोयडा, जाॅनसन लिफ्ट प्रा0 लि0 लखनऊ एवं वी4यू टेचित प्रा0लि0, रायबरेली द्वारा भविष्य में प्लेसमेंट करने के लिए संस्थान से एम0ओ0यू0 का सहमति प्रदान करते हुए हस्तानान्तरण किया।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य दीपक कुमार यादव एवं जिला सेवायोजन अधिकारी श्री चन्द्रचूड़ दुबे द्वारा रोजगार मेलें का संचालन किया गया। रोजगार मेले में प्लेसमेंट प्रभारी कार्यदेशक श्री लक्ष्मीशंकर शुक्ल, कार्यदेशक श्री अनिल कुमार, श्री पी0डी0 मिश्रा, श्री सुधीर पाण्डेय एवं अनुदेशक श्री ए0के0सिंह, श्री श्याम नारायण पाण्डेय, श्री संदीप वर्मा, श्री आशुतोष यादव, श्री अखिलेश वर्मा, श्री शरदेन्दु पाण्डेय, श्री राम सिंह श्री एस0सी0राय, श्री नीरज पाण्डेय, श्री अंकुर अस्थाना,एवं कौशल विकास मिशन के एम0आई0एस0 मैनेजर श्री अभिषेक मिश्रा उक्त रोजगार मेलें में अपना पूर्ण योगदान प्रदान किया।