रेलवे लाइन के हाईटेंशन करंट से झुलसा बच्चा

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। लखनऊ से वाराणषी रेल मार्ग पर हाईटेंशन वोल्टेज के नीचे  बैठे बच्चा करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस कर जख्मी हो गए। आनन फानन में लोगों ने जली अवस्था में मासूम को निकट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदी गंज में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार थाना लोनीकटरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम जलालपुर निवासी राम मिलन का पुत्र अतुल रविवार को मवेशी चराते हुए जराइला बाग के पास पहुंच गया। जहां पर रेलवे ट्रैक पार करते समय इलेक्ट्रिक रूट पर उपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और झुलस कर बुरी तरह जख्मी हो गया। बच्चे की चीखपुखार सुनकर आसपास के ग्रामीण भागकर उसके पास पहुंचे और बालक को आनन फानन में चिकित्सीय उपचार के लिए नजदीके के सीएचसी त्रिवेदीगंज ले गए। जहां बच्चे की हालत खराब देख चिकित्सकों ने बच्चे का राजधानी लखनऊ स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बच्चा इतने उपर के तारों के चपेट में कैसे आया इसको लेकर क्षेत्र में चर्चाओं की बाजार गर्म है। अगर यह रेलवे प्रशासन की लापरवाही है तो इसपर ध्यान देने की जरूरत ग्रामीण बता रहे हैं क्यूंकि उधर से होकर अक्सर बच्चे बुजुर्ग व मवेशी निकलते रहते हैं।