टिकैतनगर, बाराबंकी। पूरेडलई के ग्राम रहीमापुर का मामला कार्डधारक संतराम, वाइफ आफ ,मुन्नीलाल किसमतूल, वाइफ ऑफ ,कल्लू सुंदरा ,नसीम ,सहित कई ग्राम वासियों का आरोप है कि कोटेदार द्वारा मनमानी तरीके से गले का वितरण किया जा रहा है।
इसी कड़ी में सुंदरा का कहना है कि कोटेदार द्वारा मशीन पर फिंगर लगवा कर दो दिन बाद राशन देने की बात कही 2 दिन बाद महिला ने जाकर कहा की मेरा राशन दे दीजिए कोटेदार ने कहा की तुम्हारा राशन व मिट्टी का तेल नहीं मिल पाएगा इसी तरीके से कई बार जाने के बाद राशन नहीं दिया उच्च अधिकारी को शिकायत करने की बात कही तो कोटेदार ने राशन के लिए लिए गए रूपए100 मात्र वापस कर दिए, लेकिन राशन नहीं दिया। महिला एक गरीब परिवार की है जिसका परिवार के जीवनयापन के लिए राशन ही एक मात्र साधन है।
रहीमापुर के दबंग कोटेदार की मनमानी से गरीब परेशान, भुखमरी के हालात