राजकमल रोड़ पर स्थित उम्मीद किरन स्पेशल स्कूल के दितीय सत्र का शुभारंभ गुरुवार को पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 
बाराबंकी। राजकमल रोड़ पर स्थित उम्मीद किरन स्पेशल स्कूल के दितीय सत्र का शुभारंभ गुरुवार को पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस मौके पर श्री गोप स्पेशल स्कूल के दिव्यांग बच्चों के क्लास में जाकर तुषार, अंश, अक्षत्र, रेहान, सिद्वाथ, अमरीश, यश, तैयबा, वायजा, ज़ैद, सात्विक, से मुलाकात कर उन्हें उपहार प्रदान किए। 

चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके शुक्ला , स्टेशन अधीक्षक वीके शुक्ला ने भी दिव्यांग बच्चों के साथ क्लास में पहुंचकर बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

इस अवसर पर अरविन्द कुमार सिंह गोप ने कहा कि उम्मीद किरन जनकल्याण समिति द्वारा दिव्यांग बच्चों के भविष्य के लिए जो किया जा रहा उसकी जितनी सराहना की जाएं वह कम है। वहीं चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके शुक्ला ने बच्चों से मिलकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि समिति की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव का कार्य समाज के प्रति काफी सराहनीय कदम है। स्टेशन अधीक्षक वीके शुक्ला ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के भविष्य को संवारने का जो कार्प समिति कर रही है, उसकी लगन को सलाम करने का मन करता है। 

इस अवसर पर सुनीता जैन बच्चों से मिलकर उनकी पढ़ाई के बारे में समिति से जानकारी प्राप्त की।  इस मौके पर डॉ कुलदीप सिंह सभासद देवेन्द्र प्रताप सिंह, ज्ञानू, सरिता सिंह, प्रशांत मिश्रा, हशमत अली गुड्डू, गुरदीप सिंह, दीपक श्रीवास्तव, शिवा, नितिन, कनिष्का, शिवानी, शिल्पी, संगीता, विभा, सरोज,आदि लोग उपस्थित रहे।