पुलिसिंग सुधारने की कप्तान की नई पहल पर थानों में हड़कम्प

बाराबंकी। जनपद में पुलिसिंग सुधारने की कवायत मे तेजतर्रार पुलिस कप्तान कई फेरबदल कर सुरक्षा चाकचैबंद करने के प्रयास में जुटे दिखाई दे रहे हैं। जहां तमाम अपराधों पर लगाम कसते हुए रोजाना कोई न कोई बड़ा गुडवर्क एसपी आकाश तोमर की काबलियत की कहानी स्वतः आम कर रहा हैं। वहीं अपने प्रयासों को नए पंख देकर विभाग से जैसे भ्रष्टाचार हटाने की मुहिम सी एसपी ने शुरूआत कर दी है। जिसमें जहां रविवार देर रात जहां मसौली थाना का अकस्मात पहुंचकर एसपी ने निरीक्षण किया तो थानो पर अपना राज्य सा कायम करने वाले थानोंदारों की हवा सरक गई। वहीं मंगलवार को अचानक एसपी ने एक नहीं तीन तीन थानों का निरीक्षण कर वहां की न सिर्फ कार्यप्रणाली परखी बल्कि तमाम सुधारों की कवायत भी शुरू की।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक आकाश सिंह तोमर ने जिले के कई थानो का औचक निरीक्षण किया। जिससे थानो पर हड़कम्प मच गया। जिसमें थाना जैदपुर, लोनीकटरा व हैदरगढ़ पहुंचकर उन्होंने सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना, कंप्यूटर-कक्ष, मेस,  बैरिक, आगन्तुक कक्ष आदि का निरीक्षण करते हुए परिसर को स्वच्छ रखने तथा कार्यालय के अभिलेखों कों बेहतर व व्यवस्थित रख-रखाव एवं उनको अद्यावधिक रखने के लिए निर्देशित किया। 
निरीक्षण दौरान एसपी श्री तोमर ने अपराध रजि., ग्राम सुरक्षा समिति रजि., नकबजनी रजि, जमानत सत्यापन रजि., तैनाती रजि0, कार्य वितरण रजि., आकस्मिक निरीक्षण रजि., गुण्डा रजि0, थाना समाधान रजि0, सम्पूर्ण समाधान रजि., आईजीआरएस पोर्टल रजि. आदि तमाम अभिलेखों का सघन निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने थानों के प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए पुलिसिंग सुधारने की चेतावनी दी। 
वहीं हैदरगढ़ संवाददाता अनुसार एसपी ने हैदरगढ़ में एंटी रोमियो अभियान की जानकारी ली और लगातार नजर रखने सहित बैंकों और रात्रि गश्त पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।